Badhti Umar Me Bhi khubsurat kaise dikhe बढ़ती उम्र में भी दिखें सुंदर




खुबसुरत दिखना हर महिला का ख्वाब होता है पर  उम्र बढ़ने के साथ-साथ ये कम होती चली जाती है स्किन पहले जैसी मुलायम और लचीली नहीं रहती जिससे चेहरे पर  झुर्रियां दिखने लगती हैं ऐसे में इन बदलावों को छिपाने और सुंदर दिखने के लिए मेकअप की बहुत जरूरत होती है, पर अक्सर मेकअप करने की सही जानकारी न होने से आपका चेहरा सुंदर दिखने की जगह भद्दा दिखने लगता है.आपकी इन परेशानियों को दूर करने के लिए कुछ ऐसे ब्यूटी टिप्स है जिन्हें अपनाकर आप बढ़ती उम्र में भी बेहद खूबसूरत दिख सकती हैं


मेकअप बेस बनाते समय रखें इन बातों का ध्यान
1 मेकअप से पहले चेहरे पर मोस्राइजर लगाएं
2 चेहरे की नमी बनाए रखने के लिए हाइड्रेटिंग प्राइमर का इस्तेमाल करें
3 चेहरे पर दाग धब्बे अधिक हो तो कंसीलर का इस्तेमाल करें
4 फाउंडेशन लगाने के लिए ब्रश या ब्यूटी ब्लेंडर इस्तेमाल करें
5 चेहरे पर फेस पाउडर का इस्तेमाल कम करें इससे झुर्रियां अधिक दिखाई देती हैं
6 चेहरे के साथ-साथ गले पर भी फाउंडेशन सही तरीके से लगाए ताकि गले की झुर्रियां दिखाई ना दे
आई मेकअप का रखें खास ख्याल
1 बढ़ती उम्र के साथ आंखों के आसपास के स्किन काली पड़ जाती है और झुर्रियां भी दिखने लगती है केवल फाउंडेशन इन झुर्रियों को छुपा नहीं सकता  इसलिए आई मेकअप करते समय आंखों के अगल-बगल कंसीलर का इस्तेमाल अच्छे से करें
2 इस उम्र में ज्यादा गहरे रंग के आईशैडो का इस्तेमाल ना करें हल्के रंग के आईशैडो अच्छे लगते हैं
3 रात के समय शिमर  वाले आईशैडो का इस्तेमाल कर सकती हैं पर दिन के समय सटल कलर के ही आईशैडो का इस्तेमाल करें
4 बढ़ती उम्र के साथ आइब्रोज भी हल्की होने लगते हैं इसलिए मेकअप करते समय आइब्रोज को सही आकार दें इससे उम्र कम लगती है 
5 आंखों की पलकों पर मसकारा लगाते समय सिर्फ ऊपर वाली पलकों पर ही मस्कारा लगाएं नीचे वाली पलकों पर मुस्कारा लगाने से झुर्रियां दिखती हैं
6 आई लाइनर के लिए लिक्विड लाइन में का इस्तेमाल ना करें
7 आई लाइनर बहुत मोटा न लगाएं इसे पतला ही रखें
8 अगर आपकी पलकें झड़ कर कम हो गई हैं तो आर्टिफिशियल लैशेस का प्रयोग करें
होठों का खास रखें ख्याल
1 इस उम्र में होठों की नमी कम हो जाती है इसलिए मोस्राइजर का इस्तेमाल करें
2 यदि होंठ पिगमेंटेड है तो हल्का सा कंसीलर लगाकर अपनी पसंद का लिपस्टिक शेड अप्लाई करें
3 जो भी रंग आपके चेहरे पर अच्छा लगता है उसका इस्तेमाल करें
4 होठों को उभरा  हुआ दिखाने के लिए लिपग्लॉस का इस्तेमाल करें 
5 होठों को सही आकार देने के लिए लिपस्टिक के कलर से 1 शेड गहरा लिप लाइनर का इस्तेमाल करें
हेयर स्टाइल का खास ख्याल रखें
1 अगर बालों को कलर करने की जरूरत है तो अपने नेचुरल कलर से एक शेड कम कलर का इस्तेमाल करें
2पार्टी और फंक्शन में बालों को खुला छोड़े .बन या चोटी में उम्र अधिक दिखती है
कुछ जरूरी बातों का भी ख्याल रखें
1 अगर आपने गहरे रंग की लिपस्टिक का इस्तेमाल किया है तो बिंदी हल्के रंग की या छोटे आकार की लगाएं
2 सिमर आईशैडो का इस्तेमाल किया है तो मैट लिपस्टिक का चुनाव करें
3 मेकप करने के बाद अपने नाक,चिक् बोन और फोरहेड पर हाइलाइटर का इस्तेमाल करें उससे चेहरा काफी खिला-खिला  दिखाई देता है



Comments