Chef - Movie Review

Chef Movie Review
शेफ - मूवी रिव्यिू


इस विकेंड सैफ की फिल्म शेफ आपका इंतजार कर रही है। अगर आप इस वीकिंड मूवी देखने का प्लैन बना रहे हैं तो आपके लिए शेफ एक बेहतर आॅप्शन है। हाॅलीवुड फिल्म शेफ की रीमैक बनी यह फिल्म आपका पूरा टाईम पास कर सकती है। बाप और बेटे के रिश्ते पर बनी यह फिल्म आपके भीतर तक उतर जाएगी। फिल्म में सैफ अलीखान और पाद्म प्रिया मुख्य भूमिका में है। फिल्म की कहानी की अगर बात करे तो यह एक इमोशन और  ड्रामा से भरी फिल्म है। जिसने पूरानी शेफ देखी है उसे इस फिल्म में नया कुछ देखने को नहीं मिलेगा पर जिन्होने पूरानी फिल्म नहीं देखी है उनके जिए ये एक बेहतर आॅप्शन है। ये फिल्म हाॅलीवुड की फिल्म की रीमैक जरूर है पर फिल्म के डरेक्टर ने फिल्म को पूरी तरह भारतीय नजरिये से बनाया है। फिल्म में सैफ ने एक पिता के रूप में बेहतरीन अभिनय किया है। फिल्म में बहुत ही खूबसूर्ती से दिखाने की कोशिश की गयी है कि किस तरह आज हम अनपे सपनो के पीछे भागते-भागते अपनो को पीछे छोड देते हैं। प्यार,उम्मीद,सपने,और रिशतों के ताने बाने से बनी ये फिल्म आपको पूरी तरह अपना बना लेगी।

Comments