5 कारण फिल्म जुडवा 2 देखने के

Judwaa 2
नाईंटीज़ के दौर की सलमान खान की सुपर हिट फिल्म जुडवा का दूसरा पार्ट जुडवा 2 के नाम पर बनी यह फिल्म आज रिलीज हो गयी। इस फिल्म में सल्मान खान की जगह आपको वरुण धवन का जबरदस्त अभिनय देखने को तिलेगा। वरुण धवन की फिल्म जुडवा  2 ऐक्शन, कॉमिडी और म्यूजिकल ड्रामा से भरपूर फिल्म है। फिल्म वरुण धवन पर आधारित है। इस फिल्म का डायरेक्शन डेविड धवन ने किया है। हम आपको 5 ऐसे कारण बता रहे हैं जिनकी वजह से आपको यह फिल्म देखनी चाहिए

1   डेविड धवन अपनी ऐक्शनए कॉमिडी और ड्रामा फिल्मों के लिए बेहद मशहूर हैं। इस फिल्म में भी उन्होंने इन सारी चीजों को शानदार तरीके से मिक्स किया हैए जिससे यह फिल्म एक कम्प्लीट पैकेज के रूप में तैयार हुई है।

2  वरुण  धवन शुरू से ही खुद को गोविंदा और सलमान खान का फैन बताते हैं। वरुण इस बार सलमान खान की फिल्म के रीमेक में काम कर रहे हैं। देखना अच्छा होगा कि वरुण कितना बेहतर करते हैं।

3  इस फिल्म में वरुण धवन डबल रोल हैए इसमें वरुण धवन जुड़वा भाइयों का किरदार निभा रहे हैं। दर्शक इसे देखकर एक बार फिर से पुराने दौर में लौट जाएंगे।

4  फिल्म में दोनों हिरोइनें अपने हीरो को पहचान नहीं पाती हैं और आपस में भिड़ जाती हैं। इस तरह के सीक्वेंस भी दर्शकों का खूब मनोरंजन करेंगे।

5  फिल्म में सलमान खान भी कैमियो रोल करते नजर आएंगेए इसके अलावा फिल्म में पुरानी फिल्म के गानों को भी नए अंदाज में पेश किया गया है।

Comments